PM Internship Yojana 2024: सुनहरा मौका, बने करियर के सुपरस्टार!| सीखें, कमाएं और बने भविष्य के लीडर!
आज भारत में स्किल्स और करियर डेवलपमेंट एक बहुत महत्वपूर्ण विषय है और इसको ध्यान में रखते हुए सरकार ने PM Internship Yojana लॉन्च की है । ये योजना देश के युवाओं को न सिर्फ प्रोफेशनल स्किल्स देने का प्रयास है, बल्कि उनको रोज़गार के नए मौको से भी जोड़ेगा । भारत के वित्त एवं कॉरपोरेट कार्य मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण ने यह योजना केंद्रीय बजट 2024-25 संसद में पेश किया ।
इस योजना ( PM Internship Yojana 2024 ) में सरकार इंटर्नशिप के खर्च के 90 % वहन करेगी और बाकि 10 % कंपनियां अपने CSR (Corporate Social Responsibility) / कॉर्पोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व से वहन करेगी । 500 शीर्ष कंपनियों में 5 वर्षों में 1 करोड़ युवाओं को इंटर्नशिप के अवसर प्रदान किए जाएंगे
1 CRORE YOUTH IN 500 TOP COMPANIES WILL BE GIVEN OPPORTUNITIES IN 5 YEARS FOR INTERNSHIP |
500 टॉप कंपनियों में 1 करोड़ युवाओं को इंटर्नशिप के अवसर प्रदान किए जाएंगे 5 वर्षों में |
INTERNSHIP ALLOWANCE OF ₹ 5,000 PER MONTH ALONG WITH ONE-TIME ASSISTANCE OF ₹ 6,000 TO BE PROVIDED |
योजना में ₹ 5,000 प्रतिमाह का इंटर्नशिप भत्ता और ₹ 6,000 की एकबारगी सहायता दी जाएगी |
Union Budget 2024-25 (केंद्रीय बजट 2024-25) | P. 51 (Page No. 14) https://www.indiabudget.gov.in/doc/budget_speech.pdf |
PM Internship Yojana/ पी एम इंटर्नशिप योजना
PM Internship Yojana Official Website/ पी एम इंटर्नशिप योजना
PM Internship Yojana Official Website/ पी एम इंटर्नशिप योजना ऑफिसियल वेबसाइट की अधिक जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करें- https://pib.gov.in/PressReleasePage.aspx?PRID=2035635
Key Features of PM Internship Scheme 2024/ पी एम इंटर्नशिप योजना 2024 की प्रमुख विशेषताऐं
Total No. of Beneficiaries / लाभार्थियों की संख्या | 1 Crore |
Duration/ अवधि | 5 years/ 5 साल |
Certification/ प्रमाणीकरण | Yes/ हाँ |
No. of companies/ उपलब्ध कंपनियों की संख्या | 500 |
Internship Allowance/ इंटर्नशिप भत्ता | ₹ 5000/- per month (₹ 5000/- प्रति माह) ₹ 6,000/- one time allowance (₹ 6,000/- की एकबारगी सहायता दी जाएगी) |
Category of Companies (कंपनियों की श्रेणी) जहाँ इंटर्नशिप मिलेगी | Government and Private (both) सरकारी और निजी कंपनियां दोनों में ही इंटर्नशिप होगा |
Age Criteria | 21-24 years 21-24 साल |
Educational Qualification | 8th Pass |
Male/Female (पुरुष या महिला) | पुरुष और महिला दोनों आवेदन कर सकते हैं |
PM Internship Scheme 2024/ पी एम इंटर्नशिप योजना 2024|Who are not eligible/ कौन अप्लाई नहीं कर सकता ?
जो किसी भी संसथान में अपनी पढाई जारी रखा है, मतलब किसी भी शैक्षिणिक संसथान (स्कूल या कॉलेज) के रेगुलर कोर्स का छात्र या छात्रा है तो वह अप्लाई नहीं कर सकते Students in regular course of school or college undergoing education cannot apply for internship under this scheme. |
Ineligible candidates/ अयोग्य उम्मीदवार | Candidates from IIT, IIM, IISER and with qualifications or undergoing education for CA, CMA etc. cannot apply (आवेदन नहीं कर सकता/ Cannot apply) |
Ineligible candidates/ अयोग्य उम्मीदवार | The candidate whose any family member is assessed to Income Tax/ वह उम्मीदवार जिसके परिवार का कोई सदस्य आयकर के दायरे में आता हो, (आवेदन नहीं कर सकता/ cannot apply) |
Ineligible candidates/ अयोग्य उम्मीदवार | The candidate whose any family member is a Govt. Employee/ वह उम्मीदवार जिसके परिवार का कोई सदस्य सरकारी कर्मचारी है (आवेदन नहीं कर सकता/ cannot apply) |
PM Internship Scheme 2024 / पी एम इंटर्नशिप योजना में जानिए कौनसी कम्पनीज़ में चांस मिलेगा इंटर्नशिप करने हेतु
टॉप 500 कम्पनीज़ जैसे (Coal India Ltd., Oil India Ltd. Indian Oil, HPCL, BPCL, ONGC, Reliance etc.)
Benefits/ फायदे / लाभ {PM Internship Scheme/ पी एम इंटर्नशिप योजना}
Skill development/स्किल डेवलपमेंट | 1 crore beneficiaries (1 करोड़ लाभार्थी) |
Jobs Creation/ नौकरी | 1 crore (करोड़) लोग नौकरी के लिए तैयार होंगे प्रैक्टिकल एक्सपीरियंस के साथ |
Minimum duration of opportunities/ अवसरों की न्यूनतम अवधि | 5 years/ 5 साल |
Financial Benefits/ वित्तीय लाभ | ₹ 5000/- per month (₹ 5000/- प्रति माह) ₹ 6,000/- one time allowance (₹ 6,000/- की एकबारगी सहायता दी जाएगी) |
भारत के Top 500 companies /टॉप 500 कम्पनीज़ में काम करने का और सीखने का मौका | इसमें सरकार की समस्त कम्पनीज़ है और निजी जितनी टॉप कम्पनीज़ है सब शामिल है |
सरकारी कंपनियों में काम का अवसर मिलेगा/ opportunity of working in Govt. Sector | Coal India Ltd., ONGC, Oil India Ltd., Indian Oil Corp., BPCL, HPCL, BHEL etc. |
PM Internship Scheme 2024 Application Process/ 2024 की एप्लीकेशन कैसे करें ?
अभी सभी कम्पनीज़ की सभी रेक्विरेमेंट लिस्ट डिपार्टमेंट वाइज तैयार हो रही है, आप हर कम्पनीज़ के नोटिफिकेशन देखते रहिये और हमारे ब्लॉग (www.allsarkarischemes.com) को फॉलो करते रहिये हम आने वाली हर वेकंसी को अपडेट करेंगे। साथ ही आप सारे निजी एवं सरकारी संस्थानों की वेबसाइट देखते रहिये, नोटिफिकेशन और एप्लीकेशन प्रोसेस जल्द निकलने वाला है ।
Conclusion
PM Internship Scheme 2024 / पी एम इंटर्नशिप योजना युवाओं के लिए एक ऐसी पहल है जो उन्हें प्रोफेशनल दुनिया में कदम रखने से पहले अच्छा एक्सपोज़र देगी और उनमे कॉन्फिडेंस बढ़ाएगी। अगर आप भी इस मौके का फायदा उठाना चाहते है, तो जल्दी से PM Internship Scheme 2024/ पी एम इंटर्नशिप योजना 2024 Apply Online कर रजिस्ट्रेशन पूरा करें.