PM Mudra Loan Yojana 2024 प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना 2024: व्यापारियों के लिए खुशखबरी, मुद्रा योजना में लोन सीमा ₹20 लाख तक बढ़ी!

PM Mudra Loan Yojana 2024 प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना 2024: व्यापारियों के लिए खुशखबरी, मुद्रा योजना में लोन सीमा ₹20 लाख तक बढ़ी!

प्रधान मंत्री मुद्रा योजना (PM Mudra Loan Yojana 2024) एक भारत सरकार की मुख्य स्कीम हैं। यह स्कीम  लघु उद्योगों (MSME) जो की गैर-कृषि क्षेत्र में रजिस्टर्ड उन्हें ₹20 लाख(₹20 Lakh) तक का माइक्रो-क्रेडिट/लोन (सूक्ष्म ऋण) प्रदान करती है। 

*गैर कृषि क्षेत्र में कृषि सम्बद्ध व्यवसाय जैसे की उत्पादन (मैन्युफैक्चरिंग), व्यापर या सेवा, जिसमे  पोल्ट्री, डेरी, मधुमक्खी पालन आदि शामिल है ।इस योजना में सदस्य ऋण संसथान गैर-कॉर्पोरेट, गैर-कृषि क्षेत्र को उनकी आय सृजन करने वाली गतिविधयों पर वित्तीय सहायता प्रदान करती है ।

PM Mudra Loan Yojana 2024/ प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना 2024 के अंतरगत निम्नलिखित इकाइयां है

  • लघु एवं छोटी प्रोप्राइटर अथवा पार्टनरशिप फर्म से ऑपरेट होने वाले छोटे मैन्युफैक्चरिंग यूनिट
  • दुकानदार, फल अथवा सब्ज़ियों के विक्रेता
  • खाद्य प्रोसेसर
  • ट्रक ऑपरेटर
  •  फ़ूड सर्विस यूनिट
  •  रिपेयर शॉप
  • मशीन ऑपरेटर
  •  लघु उद्योग
  • कारीगर

प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के तहत ऋण पात्र सदस्य ऋण संस्थानों के माध्यम से प्राप्त किया जा सकता है, जिसमें शामिल हैं

  • पब्लिक सेक्टर बैंक
  • प्राइवेट सेक्टर बैंक
  • सहकारी बैंक
  • ग्रामीण बैंक
  • माइक्रो फाइनेंस इंस्टीटूशन
  • गैर-बैंक वित्तीय कंपनियाँ (NBFC)
  • स्मॉल फाइनेंस बैंक आदि

PM Mudra Yojana/ PM मुद्रा योजना में पहले ₹10 लाख तक की वित्त्य सहायता (मुद्रा लोन) के रूप में मिलता था, परन्तु नए केंद्रीय बजट 2024-25 में मुद्रा लोन की अधिकतम राशि ₹10 लाख से बढ़ाकर ₹20 लाख कर दी गयी है।

PM Mudra Loan Yojana 2024
PM Mudra Loan Yojana 2024


PM Mudra Yojana 2024/ PM मुद्रा योजना 2024 में कितने तक का लोन मिलता है?

S. No.Stage (चरण)Loan Amount
1Sishu (शिशु)50,000/-
2Kishore (किशोर)50,000/- and upto  5 Lakh
3Tarun (तरुण)5 lakh to  10 lakh
*Tarun (तरुण) {जिन्होंने अपने पिछले मुद्रा लोन (तरुण श्रेणी) का भुगतान सफलतापूर्वक पूरा किया है} (Who has successfully already paid his previous debt of Mudra Loan under Tarun Category)

केंद्रीय बजट 2024-25 में मुद्रा योजना का अपडेट (Update in PM Mudra Yojana as per Union Budget 2024-25)

केंद्रीय बजट 2024-25 में मुद्रा योजना की अधिकतम लिमिट ₹20 लाख (₹20 Lakh) कर दी गयी है। बढ़ाई गयी ₹20 लाख (₹20 Lakh) की लिमिट सिर्फ उन्ही ऍप्लिकैंट्स के लिए है जिन्होंने पहले तरुण श्रेणी/ चरण में अपने मुद्रा लोन को सफलता पूर्वक चुकाया है और दोबारा जो  तरुण श्रेणी/ चरण में लोन ले रहे है ।

PM मुद्रा योजना के लाभ (PM Mudra Yojana Benefits)

  • छोटे उद्यमियों के लिए बिना गारंटी के ऋण। (Small Business Loans in India)
  • ऋण की आसान और जल्द प्रक्रिया।
  • महिला उद्यमी को विशेष लाभ ।

PM मुद्रा योजना 2024 ब्याज दर/ PM Mudra Yojana 2024 Interest Rate

ब्याज दर भारतीय रिज़र्व बैंक के दिशानिर्देशों के अनुसार सदस्य ऋण संस्थानों द्वारा समय-समय पर ब्याज दरें घोषित की जाती हैं, जिसके आधार पर लागू ब्याज दर निर्धारित की जाती है।

PM मुद्रा योजना प्रोसेसिंग चार्ज / PM Mudra Yojana Processing Fees

अधिकांश बैंकों द्वारा शिशु ऋण (50,000/- तक) के ऋण पर अग्रिम शुल्क/ प्रोसेसिंग चार्ज पर छूट है।

अग्रिम शुल्क (Upfront fees) / प्रोसेसिंग चार्ज, बैंक अपने आंतरिक दिशानिर्देशों के अनुसार अग्रिम शुल्क वसूलने पर विचार करता हैं। 

PM मुद्रा योजना पात्रता (PM Mudra Yojana Eligibility Check)

ग्रामीण तथा शहरी क्षेत्रों में स्थित गैर निगमित लघु व्यवसाय घटक/ Non–Corporate Small Business Segment (NCSB), जिनमें ऐसी लाखों प्रोप्राइटरशिप/पार्टनरशिप फर्में शामिल हैं, जो-

  •  खाद्य प्रसंस्करण (फ़ूड प्रोसेसिंग) यूनिट तथा व्यवसाय चलाते हैं।
  • लघु मैन्युफैक्चरिंग यूनिट
  •  सेवा क्षेत्र की यूनिट
  •  दुकानदार
  •  फल/सब्जी विक्रेता
  • ट्रक परिचालक/ ऑपरेटर
  •  खाद्य-सेवा यूनिट
  •  मरम्मत की दुकानें
  •  मशीन परिचालन,
  • लघु उद्योग
  • कारीगर

PM मुद्रा योजना 2024/ PM Mudra Yojana 2024 Non-Eligibility Check)

निम्निलिखित परिस्तिथियों में आप मुद्रा लोन के पत्र नहीं होंगे:

  • यदि आवेदक किसी भी बैंक अथवा वित्तीय संसथान का डिफाल्टर है और उसका क्रेडिट स्कोर संतोषजनक नहीं है ।
  • यदि इंडिविजुअल/ व्यक्तिगत आवेदक को प्रस्तावित गतिविधि शुरू करने के लिए आवश्यक कौशल/अनुभव/ज्ञान नहीं है।
  • यदि किसी प्रस्तावित गतिविधि में शैक्षिक योग्यता की आवश्यकता है, और, यदि वो आवेदक के पास न हो, तो, उस परिस्तिथि में आपका आवेदन रिजेक्ट हो जाएगा ।

PM Mudra Yojana 2024 Application Required Documents/ PM मुद्रा योजना 2024 आवेदन के लिए महत्वपूर्ण दस्तावेज़?

  • पहचान प्रमाण पत्र (ID Proof)
  • निवास प्रमाण पत्र/ एड्रेस प्रूफ (Address Proof)
  • पासपोर्ट साइज फोटो (Passport size photograph)
  • आवेदक का हस्ताक्षर (Applicant Signature)
  • व्यावसायिक उद्यमों की पहचान/पते का प्रमाण (Proof of Identity / Address of Business Enterprises)

PM मुद्रा योजना 2024 आवेदन के लिए अन्य महत्वपूर्ण दस्तावेज़

Sishu Loan (शिशु)Kishore Loan (किशोर)Tarun Loan (तरुण)
ऊपर दिए गए सभी दस्तावेज़ऊपर दिए गए सभी दस्तावेज़ऊपर दिए गए सभी दस्तावेज़
मशीनरी अथवा अन्य सामान जिसे खरीदना है उसका कोटेशन (Quotation)मौजूदा बैंक खाते का विवरण (पिछले छह महीनोंके लिए) {Bank Statement of last 6 months}मौजूदा बैंक खाते का विवरण (पिछले छह महीनों उसका कोटेशन/ Quotation के लिए) {Bank Statement of last 6 months}
सप्लायर (Supplier) का नाम/मशीनरी का विवरण/मशीनरी और/या खरीदी जाने वाली वस्तुओं की कीमतइनकम टैक्स (Income Tax) / GST  आदि के साथ यूनिट की पिछले दो वर्षों की बैलेंस शीट (Balance Sheet) (2 Lakh/लाख और उससे अधिक के सभी मामलों के लिए लागू)इनकम टैक्स (Income Tax) / GST  आदि के साथ यूनिट की पिछले दो वर्षों की बैलेंस शीट (Balance Sheet) ( 2 Lakh/लाख और उससे अधिक के सभी मामलों के लिए लागू)
वर्किंग कैपिटल लिमिट/ टर्म लोन की स्तिथि में एक साल की प्रोजेक्टेड बैलेंस शीट (2 Lakh/लाख और उससे अधिक के सभी मामलों के लिए लागू)वर्किंग कैपिटल लिमिट/ टर्म लोन की स्तिथि में एक साल की प्रोजेक्टेड बैलेंस शीट (2 Lakh/लाख और उससे अधिक के सभी मामलों के लिए लागू)
आवेदन प्रस्तुत करने की तिथि तक चालू वित्तीय वर्ष (Current Financial year) के दौरान प्राप्त बिक्री/Salesआवेदन प्रस्तुत करने की तिथि तक चालू वित्तीय वर्ष (Current Financial year) के दौरान प्राप्त बिक्री/Sales
परियोजना रिपोर्ट (प्रस्तावित परियोजना के लिए) जिसमें तकनीकी और आर्थिक व्यवहार्यता (technical and economic viability) का विवरण शामिल हैपरियोजना रिपोर्ट (प्रस्तावित परियोजना के लिए) जिसमें तकनीकी और आर्थिक व्यवहार्यता (technical and economic viability) का विवरण शामिल है
कंपनी अथवा पार्टनरशिप दीड का मेमोरेंडम एवं आर्टिकल्स ऑफ़ एसोसिएशनकंपनी अथवा पार्टनरशिप दीड का मेमोरेंडम एवं आर्टिकल्स ऑफ़ एसोसिएशन
थर्ड पार्टी गारंटी के अनुपस्थिति में आवेदक का एसेट एंड लायबिलिटी स्टेटमेंट (Asset and Liability Statement)
थर्ड पार्टी गारंटी के अनुपस्थिति में आवेदक का एसेट एंड लायबिलिटी स्टेटमेंट (Asset and Liability Statement)

PM Mudra Yojana 2024 Application Process/ PM मुद्रा योजना 2024 आवेदन प्रक्रिया

PM Mudra Yojana 2024 (Apply Online)

PM Mudra Yojana 2024 Official Website- https://www.mudra.org.in/चरण 1:https://udyamimitra.in/ पर जायें और  Apply Now पर क्लिक करें

चरण 2: यदि परियोजना प्रस्ताव आदि तैयार करने के लिए किसी सहायता की आवश्यकता है तो सहायक एजेंसियों का चयन करें, अन्यथा “ऋण आवेदन केंद्र” पर क्लिक करें और आवेदन करें।

चरण 3: आवश्यक ऋण की श्रेणी चुनें – मुद्रा शिशु / मुद्रा किशोर / मुद्रा तरूण ।

चरण 4: व्यवसाय का नाम, उसकी गतिविधि आदि भरे और उद्योग के प्रकार जैसे मैन्युफैक्चरिंग, सेवा, व्यापार या कृषि से संबंधित गतिविधियों का चयन करें।

चरण 5: स्वामित्व का विवरण, मौजूदा बैंकिंग/क्रेडिट सुविधाएं, प्रस्तावित क्रेडिट सुविधाएं, भविष्य के अनुमान और पसंदीदा ऋणदाता जैसी अन्य जानकारी भरें।

चरण 6: आईडी प्रमाण, पता प्रमाण, आवेदक की फोटो, आवेदक के हस्ताक्षर,  व्यावसायिक उद्यम का पहचान का प्रमाण/पता का प्रमाण, आदि सभी आवश्यक दस्तावेज संलग्न करें।

चरण 7: आवेदन जमा करें। इसके पश्चात आपको एक आवेदन क्रमांक (एप्लीकेशन नंबर) प्राप्त होगा, उसे संभल कर रख लें ।

PM Mudra Yojana 2024 FAQs

प्रश्न 1. क्या क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक मुद्रा लोन देती है ?

उत्तर जी, हाँ ।

प्रश्न 2. मैं जरी के काम में एक कारीगर हूं, मैं दूसरों के लिए जॉब करता हूं, लेकिन  मैं अपना स्वयं का काम शुरू करना चाहता हूं । क्या मुद्रा मेरी सहायता कर सकता है  ?

उत्तरजी हाँ, आप अपने उद्यम की स्थापना हेतु अपने क्षेत्र में कार्यरत किसी भी अल्प वित्त संस्था के माध्यम से मुद्रा की  शिशु श्रेणी के अंतर्गत सहायता प्राप्त कर सकते हैं ।

प्रश्न 3. क्या सीएनजी टेम्पो/टैक्सी (CNG Tempo/Taxi) खरीदने के लिए मुद्रा ऋण उपलब्ध हैं?

उत्तरयदि आवेदक वाहन का उपयोग वाणिज्यिक उद्देश्यों के लिए करना चाहता है तो सीएनजी टेम्पो/टैक्सी (CNG Tempo/Taxi) की खरीद के लिए मुद्रा ऋण उपलब्ध होगा।

प्रश्न 4. मेरे पास बैंक में बचत खाता (Savings Account) है, क्या बचत खाते के आधार पर मुद्रा के अंतर्गत ऋण उपलब्ध होगा?

उत्तर हाँ । आवेदक शाखा से संपर्क कर सकता है और उक्त ऋण देने वाली संस्था द्वारा दिए जा रहे प्रारूप में ऋण के लिए आवेदन कर सकता है। 

प्रश्न 5. मैं फ्रैंचाइज़ी मॉडल के तहत आइस क्रीम शॉप खोलना चाहता हु, क्या मुद्रा लोन मुझे मिलेगा ?

उत्तरजी, हाँ ।

प्रश्न 6. क्या मुद्रा योजना में कोई सब्सिडी है ?

उत्तरनहीं, कोई सब्सिडी नहीं है ।

निष्कर्ष (Conclusion)

प्रधानमंत्री मुद्रा योजना 2024 छोटे और मध्यम उद्यमियों के लिए एक महत्वपूर्ण पहल है, जो उन्हें बिना गारंटी के ऋण प्रदान कर व्यापार को बढ़ाने का अवसर देती है। केंद्रीय बजट 2024-25 में इसके लिए आवंटित राशि से यह योजना और मजबूत हुई है, जिससे अधिक से अधिक लोगों को इसका लाभ मिल सकेगा। यह योजना विशेष रूप से छोटे व्यापारियों, महिलाओं और युवाओं को आत्मनिर्भर बनने में सहायता करते आयी है। अगर आप भी अपने व्यवसाय को आगे बढ़ाना चाहते हैं, तो PM Mudra Yojana के लिए आज ही अप्लाई करें।

(PM Mudra Yojana 2024 Apply Online)

PM Internship Yojana 2024: सुनहरा मौका, बने करियर के सुपरस्टार!| सीखें, कमाएं और बने भविष्य के लीडर!

प्रधानमंत्री जी-वन योजना/Pradhan Mantri JI-VAN Yojana|जैव ईंधन (बायो फ्यूल) से पलट जाएगी पूरी फ्यूल इंडस्ट्री भारत का बड़ा कदम!

Leave a Comment