क्या आप एक स्टूडेंट है और छात्र वृति (Scholarship) पाना चाहते है ? कोल इंडिया लिमिटेड (CIL) लेकर आया है स्टूडेंट्स के लिए ASHIS (आयुष्मान शिक्षा सहायता) स्कीम (CIL ASHIS Scholarship Scheme) जिसमे योग्य छात्रों को मिलेगी ₹45,000 की छात्रवृत्ति (स्कॉलरशिप) 4 साल तक ।
कोल इंडिया लिमिटेड (CIL) ने यह स्कीम अपने CSR (कॉर्पोरेट सोशल रिस्पांसिबिलिटी) के तहत लांच किया है जिससे 1645 बच्चे लाभान्वित होंगे ।
यह स्कीम 29 जुलाई 2024 में सुप्रीम कोर्ट ऑफ़ इंडिया में लांच किया गया । सुप्रीम कोर्ट के 75 वर्षगांठ में इसका उद्घाटन स्पेशल लोक अदालत में किया गया, इस अवसर पर सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस (न्यायधीश) डॉक्टर जस्टिस डी वाई चंद्रचूड़ और गेस्ट ऑफ़ ऑनर विधि एवं न्याय मंत्रालय मंत्री श्री अर्जुन राम मेघवाल जी के कर कमलों द्वारा किया गया ।
CIL ASHIS Scheme (CIL Scholarship) क्या है ?
- आयुष्मान शिक्षा सहायता कोल इंडिया लिमिटेड के द्वारा कॉर्पोरेट सामाजिक उत्तरदातिव्या (CSR) की एक स्कीम है ।
- इस योजना का उद्देश्य उन बच्चो को शिक्षा प्रदान करना है जिन्होंने अपने माता पिता को COVID19 के दौरान खो दिया है, यह सुनिशचित करते हुए की वे अपनी पढ़ाई जारी रख सकें और अपने सपनों को हासिल कर सकें ।
CIL ASHIS Scheme (CIL Scholarship) Benefits (लाभ):
- हर एक एलिजिबल योग्य विद्यार्थी को ₹45,000 की छत्र वृति (स्कॉलरशिप) 4 साल तक ।
- इन छात्रों का चयन विभिन्न उच्च न्यायालयों द्वारा उपलब्ध रिकॉर्ड के आधार पर की गयी है ।
- कोल इंडिया लिमिटेड के कर्मियों के डिपेंडेंट के लिए अनुकम्पा नियुक्ति (Compassionate Appointment) का भी प्रावधान है {इसके लाभार्थी (कोल इंडिया के स्थापित प्रक्रिया) से इसका लाभ उठा सकते है} ।
छत पर सोलर लगाओ, ₹78,000 की सब्सिडी पाओ!