मुख्यमंत्री लाड़ली लक्ष्मी योजना (Ladli Laxmi Yojana) |सरकार की गारंटीड प्रमाण पत्र के साथ पाएं ₹143000/- की धन राशि।

मुख्यमंत्री लाड़ली लक्ष्मी योजना (Ladli Laxmi Yojana) |सरकार की गारंटीड प्रमाण पत्र के साथ पाएं ₹143000/- की धन राशि

मुख्यमंत्री लाड़ली लक्ष्मी योजना (Ladli Laxmi Yojana) मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) सरकार द्वारा एक शुरू की गई महत्वपूर्ण योजना है, जिसे महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा शुरू किया गया है । इस योजना का लाभ देश की उन बेटियों को ज़्यादा होगा जिनको पढ़ने के लिए परिवार से प्रोत्साहन नहीं मिलता । आज भी समाज में लड़कियों को पढ़ाना छोड़, भारत में लैंगिक भेदभाव के कारण उनको भ्रूण हत्या का शिकार होना पड़ता है या फिर उनकी कम उम्र में ही शादी करा दी जाती है ।

मुख्यमंत्री लाड़ली लक्ष्मी योजना (Ladli Laxmi Yojana for girls) का साथ मध्य प्रदेश की बेटियों को पढ़ने का और आगे बढ़ने का मौका । सरकार की गारंटीड प्रमाण पत्र के साथ पाएं ₹143000/- की धन राशि, जो की एक युगांतकारी योजना है मध्य प्रदेश की बेटियों के लिए।

भारत में महिला साक्षरता दर 2011 जनगणना (Census) के अनुसार 64.63 % है, जबकि मध्य प्रदेश में यह दर 59.20 % है । (Ref:https://knowindia.india.gov.in/profile/literacy.php

इन आंकड़ों से यह स्पष्ट होता है कि अभी भी महिला साक्षरता के क्षेत्र में सुधार की आवश्यकता है। राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो (National Crime Records Bureau) के अनुसार, 2022 में भारत में लगभग 185 कन्या भ्रूण हत्या के मामले दर्ज किए गए थे। (Ref: https://www.ncrb.gov.in/crime-in-india-additional-table?year=2022&category=)
मध्य प्रदेश सरकार ने लिंगानुपात सूचकांक में सुधार लाने अथवा तथा जनता में बालिकाओं के जन्म के प्रति सकारात्मक सोच पैदा करने हेतु इस योजना को लांच किया है ।

Ladli Laxmi Yojana for gils

मुख्यमंत्री लाड़ली लक्ष्मी योजना (Ladli Laxmi Yojana) मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) का उद्देश्य


(Ref: https://ladlilaxmi.mp.gov.in/llyhome.aspx)

इस आर्टिकल में इस योजना के बारे में जानकारी और कैसे इसका रजिस्ट्रेशन और लाड़ली लक्ष्मी योजना सर्टिफिकेट डाउनलोड (Ladli Laxmi Yojana Certficate Download) कर सकते है बताया गया है आशा करते है यह आर्टिकल उपयोगी होगा ।

मुख्यमंत्री लाड़ली लक्ष्मी योजना (Ladli Laxmi Yojana) के लाभ:

लाड़ली लक्ष्मी योजना (Ladli Laxmi Yojana) बच्ची के जन्म से विवाह तक ₹143000/- का वित्त सहायता प्रदान करेगा:


Entry into Class VI (छठवीं में प्रवेश)
  ₹2000
Entry into Class IX (9वी में प्रवेश)
₹4000

Entry into Class XI (11वीं में प्रवेश)
₹ 6000
Entry into Class XII (12वीं में प्रवेश)₹6000
ग्रेजुएशन की डिग्री प्राप्त करने पर (Graduation Degree)₹25000
विवाह के समय / 21 वर्ष की उम्र के बाद₹1,00,000
  • बालिका के नाम से शासन की ओर से ₹ 1,43,000/- का आश्वासन प्रमाण पत्र (Certificate) जारी किया जाता है ।
  • लाड़ली बालिकाओं की उच्च शिक्षा (ग्रेजुएट) हेतु शिक्षण शुल्क सरकार द्वारा वहन किया जाएगा ।

मुख्यमंत्री लाड़ली लक्ष्मी योजना (Ladli Laxmi Yojana) की पात्रता/ Eligibility

(Ref: https://ladlilaxmi.mp.gov.in/LLYHome.aspx)

(Ref: https://ladlilaxmi.mp.gov.in/LLYHome.aspx)

मुख्यमंत्री लाड़ली लक्ष्मी योजना (Ladli Laxmi Yojana) Required Documents/ आवश्यक दस्तावेज़

  • मोबाइल नंबर
  • पासपोर्ट साइज़ फोटो
  • बालिका का जन्म प्रमाण पत्र
  • आधार कार्ड
  • निवास प्रमाण पत्र
  • माता – पिता का पहचान पत्र
  • राशन कार्ड
  • जाति प्रमाण पत्र (In case of SC/ST/OBC)
  • यदि बालिका को गोद लिया गया है तो उसका प्रमाण पत्र
  • पैन कार्ड
  • बैंक पासबुक

महत्वपूर्ण सूचना

मुख्यमंत्री लाड़ली लक्ष्मी योजना (Ladli Laxmi Yojana) आवेदन हेतु अपने आधार को अपनी समग्र आईडी से लिंक करना आवश्यक है । आधार ई-केवाईसी (e-KYC) इस तरीके से जेनेरेट होगा ।

समग्र आईडी (Samagra ID) को इस तरह से लिंक करें:

  1. इस लिंक पर क्लिक करें https://samagra.gov.in/Citizen/RFC/AdhaarRequest.aspx

  1. अपना आधार नंबर दर्ज करके OTP के बटन पर क्लिक करें। 
  2. क्लिक करते ही आपके आधार से जुड़े नंबर पर OTP प्राप्त होगा, उसे बॉक्स मे दर्ज करें।
  3. आधार में दर्ज जन्मतिथि दर्ज करके उससे संबधित दस्तावेज़ 100kb साइज़ तक अपलोड करें ।
  4. अपनी सारी जानकारी को पुन: जांच कर नीचे दिये गए ‘ग्राम पंचायत को अनुरोध भेजे’ पर क्लिक करें । 

आपको सक्सेस मेसेज प्राप्त होगी, जिसमें आपकी 9 अंको की Request ID रहेगी, इसे आप नोट कर ले। 

E-KYC Request सफलतापूर्वक पंजीकृत होने पर 1-2 दिन में अपडेट होगी ।

E-KYC Request के पश्चात मुख्यमंत्री लाड़ली लक्ष्मी योजना (Ladli Laxmi Yojana) आवेदन पंजीकरण/ रजिस्ट्रेशन (Registration) प्रक्रिया शुरू कर सकतें है

मुख्यमंत्री लाड़ली लक्ष्मी योजना (Ladli Laxmi Yojana) पंजीकरण/ रजिस्ट्रेशन (Registration)

  • रजिस्ट्रेशन हेतु इस लिंक पर क्लिक करें – https://ladlilaxmi.mp.gov.in/LLYHome.aspx
  • रजिस्ट्रेशन के पश्चात आप सर्टिफिकेट (प्रमाण पत्र) डाउनलोड कर सकते है ।
  • लाभार्थी लाड़ली लक्ष्मी योजना सर्टिफिकेट (प्रमाण पत्र) डाउनलोड इस लिंक को क्लिक करें – https://ladlilaxmi.mp.gov.in/LLYHome.aspx

मुख्यमंत्री लाड़ली लक्ष्मी योजना (Ladli Laxmi Yojana) Name List

Name list हेतु इस लिंक पर क्लिक करें – https://ladlilaxmi.mp.gov.in/LLYHome.aspx

Conclusion

मुख्यमंत्री लाड़ली लक्ष्मी योजना (Ladli Laxmi Yojana) के माध्यम से, मध्य प्रदेश सरकार ने एक महत्वपूर्ण कदम उठाया है, जो आने वाले समय में महिला सशक्तिकरण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित होगा।

हरियाणा सक्षम युवा योजना (Haryana Yuva Saksham Scheme) | हर महीने पाएं ₹ 9000/- तक का भत्ता

पाये ₹45,000 की छात्रवृत्ति (स्कॉलरशिप) 4 साल तक | CIL ASHIS Scholarship Scheme of Rs. 45000 for students

PM Solar Rooftop Yojana 2024 Registration Online | छत पर सोलर लगाओ, ₹78,000 की सब्सिडी पाओ!

Leave a Comment