हरियाणा सक्षम युवा योजना (Haryana Yuva Saksham Scheme) | हर महीने पाएं ₹ 9000/- तक का भत्ता

हरियाणा सक्षम युवा योजना (Haryana Yuva Saksham Scheme) | हर महीने पाएं ₹ 9000/- तक का भत्ता

हरियाणा सरकार ने युवाओं को मदद के लिए कौशल विकास, आर्थिक भत्ता, नौकरी (Jobs), और स्व- रोजगार (Self-employment) के अवसर हेतु एक योजना लॉन्च की है जिसका नाम है “हरियाणा सक्षम युवा योजना” (Haryana Yuva Saksham Scheme).

यह योजना मुख्य रूप से हरियाणा राज्य के बेरोजगार युवाओं के लिए है, जो मुख्य रूप से स्नातक हैं और वर्तमान में काम नहीं कर रहे हैं या बेरोजगार हैं | यह योजना हरियाणा के सभी बेरोजगार युवाओं को 100 घंटे का मानद कार्य प्रदान करती है।


योजना

हरियाणा सक्षम युवा योजना (Haryana Saksham Yuva Yojana)
लाभार्थी  (Beneficiaries)
हरियाणा के नागरिक
उद्देश्य
कौशल विकास
लाभार्थी को आर्थिक भत्ता
नौकरी (Jobs) एवं स्व- रोजगार (Self-employment) के अवसर

पंजीकरण / रजिस्ट्रेशन (Registration)
ऑनलाइन (Online)

पात्रता (Eligibility)


योग्यता (Qualification)
For both male and female 
(महिला एवं पुरुष के लिए)
10+2/graduate/post graduate applicants (12 वि पास/ या उससे ऊपर- ग्रेजुएट अथवा पोस्ट ग्रेजुएट )

                  OR (अथवा)

हरियाणा सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त किसी भी बोर्ड/विश्वविद्यालय से मैट्रिक के बाद दो वर्षीय प्रमाणपत्र/डिप्लोमा पाठ्यक्रम उत्तीर्ण (Two year certificate/diploma course passed after Matric from any Board/University recognized by Haryana Government)
मूल निवासी (Domicile)हरियाणा (Haryana)
पंजीकरण / रजिस्ट्रेशन Registrationआवेदकों को आवेदन की तिथि पर राज्य के किसी भी रोजगार कार्यालय (Employment Exchange) के लाइव रजिस्टर (Live Register) में पंजीकृत होना चाहिए

अगर आप रजिस्टर्ड नहीं है तो यहाँ रजिस्टर करें (https://www.hreyahs.gov.in/)

यह योजना केवल उन लोगों के लिए मान्य है जो किसी भी प्रकार के रोजगार (निजी या सरकारी) में नहीं हैं।

Non-Eligibility (कौन अप्लाई नहीं कर सकता)


Not eligible (अप्लाई नहीं कर सकते)

यह योजना केवल उन लोगों के लिए मान्य नहीं है जो किसी भी प्रकार के रोजगार (निजी या सरकारी) में हैं।
Not eligible (अप्लाई नहीं कर सकते)
जिनकी वार्षिक पारिवारिक (Family Annual Income) आय तीन लाख रुपए (₹ 3 Lakh) से ज़्यादा है

भत्ता (Rate of Allowance)

Qualification
Rate of Allowance ₹ / per month (मासिक भत्ता)
10+2 or equivalent
₹ 900/-
Graduates or equivalent
₹1500/-
Post-Graduates or equivalent
₹ 3000/-

युवाओं को छै हज़ार रुपए (₹6000/-) तक का एडिशनल भत्ता भी प्राप्त होगा । यह हरियाणा सरकार की ओर से एडिशनल असाइनमेंट (Additional Assignment) मिलने पर प्राप्त होगी।

Required Documents (आवश्यक दस्तावेज़)

  • आधार कार्ड
  • मोबाइल नंबर
  • परिवार पहचान पत्र
  • शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्र
  • आय प्रमाण पत्र
  • बैंक पासबुक

रजिस्ट्रेशन/ पंजीकरण प्रक्रिया (Registration Procedure) | हरियाणा सक्षम युवा योजना (Haryana Saksham Yuva Scheme)

Haryana Yuva Saksham Scheme

Step 1 (चरण 1)


हरियाणा युवा सक्षम योजना (Haryana Saksham Yuva Scheme) के आधिकारिक/ऑफिसियल वेबसाइट (Official Website) पर जाएं- (https://www.hreyahs.gov.in/)

Step 2 (चरण 2)

जिन्होंने अपना पहले से रजिस्ट्रेशन कराया है वो साइन इन (Sign In) में क्लिक करें 

और जो नए है वो साइन अप (Sign Up) पर क्लिक करें

Haryana Yuva Saksham Scheme

Step 3 (चरण 3)


साइन अप (Sign Up) पर क्लिक करने के पश्चात अपनी क्वालिफिकेशन/ शैक्षणिक योग्यता का चयन करें और Go to Registration पर क्लिक करें ।

Step 4 (चरण 4)

  • फॉर्म पूरा भरने के बाद  फॉर्म को सबमिट कर रजिस्ट्रेशन (Registration) समाप्त करें
  • फॉर्म सबमिट करने के पश्चात आपका रजिस्ट्रेशन हरियाणा युवा सक्षम योजना (Haryana Yuva Saksham Scheme) में आवेदन हो जाएगा।

Conclusion

हरियाणा युवा सक्षम योजना (Haryana Yuva Saksham Scheme) से युवाओं को एक नया मंच मिलेगा जिसे उनका कौशल विकास होगा और उन्हें अलग अलग विभागों में कार्यरत होने का अवसर इस माध्यम से प्राप्त होगा जिससे की उन्हें काफी एक्सपोज़र मिलेगा अलग कार्यशैली में और वो एक सक्षम युवा बन उठेंगे जो की न केवल अपनी परन्तु अपने परिवार की, अपने राज्य की एवं अपने देश के अर्थव्यवस्था में कुशल साबित होंगे ।

पाये ₹45,000 की छात्रवृत्ति (स्कॉलरशिप) 4 साल तक | CIL CIL ASHIS Scholarship Scheme of Rs. 45000 for students

PM Solar Rooftop Yojana 2024 Registration Online | छत पर सोलर लगाओ, ₹78,000 की सब्सिडी पाओ!

Leave a Comment