प्रधानमंत्री जी-वन योजना/Pradhan Mantri JI-VAN Yojana|जैव ईंधन (बायो फ्यूल) से पलट जाएगी पूरी फ्यूल इंडस्ट्री भारत का बड़ा कदम!

प्रधानमंत्री जी-वन योजना/Pradhan Mantri JI-VAN Yojana|जैव ईंधन (बायो फ्यूल) से पलट जाएगी पूरी फ्यूल इंडस्ट्री भारत का बड़ा कदम!

Pradhan Mantri JI-VAN Yojana/प्रधानमंत्री जी-वन योजना: उन्नत जैव ईंधन के लिए भारत का अगला कदम

भारत ने ईंधन के क्षेत्र में एक बड़ा और ऐतिहासिक कदम उठाया है, जिससे न ही सिर्फ निवेश बढ़ेगा , इसके अलावा जैव ईंधन (बायो-फ्यूल) के जगत में लेटेस्ट शोध के साथ दुनिया से कंधे से कन्धा मिलाया है ।

9th August 2024 को केंद्रीय मंत्रिमंडल ने प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में Pradhan Mantri JI-VAN Yojana/प्रधानमंत्री जी-वन योजना में संशोधन को स्वीकृति दी ।

Pradhan Mantri JI-VAN Yojana/प्रधानमंत्री जी-वन योजना संशोधन का मुख्य उद्देश्य

  • संशोधित योजना के तहत योजना के क्रियान्वयन की समयसीमा पांच (5) वर्ष यानी 2028-29 तक बढ़ा दी गई है ।
  • लिग्नोसेल्यूलोसिक बायोमास (Lignocellulosic feedstocks) और अन्य नवीकरणीय फीडस्टॉक जैसे कृषि और वानिकी अवशेष, औद्योगिक अपशिष्ट, संश्लेषण (सिन) गैस, शैवाल आदि से बनने वाले उन्नत जैव ईंधन परियोजनाओं को बढ़ावा देना ।
  • किसानों के लिए आय उपलब्ध कराना उनके कृषि अवशेषों (agriculture residue) से , पर्यावरण प्रदूषण को घटाना, स्थानीय स्तर पर रोजगार के अवसर पैदा करना और भारत की ऊर्जा सुरक्षा और आत्मनिर्भरता में योगदान देना।
  • मेक इन इंडिया मिशन को प्रोत्साहन देता है।
  • 2070 तक भारत के नेट जीरो लक्ष्य जीएचजी (GHG- Green House Gases) उत्सर्जन के महत्वाकांक्षी लक्ष्य को प्राप्त करने में भी मदद मिलेगी ।
  • बोल्ट ऑन प्लांट और ब्राउनफ़ील्ड परियोजना भी इसका लाभ उठा सकेंगे ।

Pradhan Mantri JI-VAN Yojana/प्रधानमंत्री जी-वन योजना उन्नत जैव ईंधन को बढ़ावा देने की भारत सरकार की प्रतिबद्धता से टिकाऊ और आत्मनिर्भर ऊर्जा क्षेत्र के प्रति उसके समर्पण का पता चलता है

पाये ₹45,000 की छात्रवृत्ति (स्कॉलरशिप) 4 साल तक | CIL ASHIS Scholarship Scheme of Rs. 45000 for students

Pradhan Mantri JI-VAN Yojana/प्रधानमंत्री जी-वन योजना संशोधन की समयसीमा और दायरे में विस्तार

  • संशोधित योजना में समयसीमा को 5 वर्ष यानी 2028-29 तक बढ़ा दिया गया है।
  • तेल विपणन कंपनियां ESY 2025-26 के अंत तक 20% मिश्रण के लक्ष्य को हासिल करने की दिशा में हैं। 
  • अनुमान से 20% मिश्रण प्राप्त करने के लिए ESY 2025-26  के दौरान 1100 करोड़ लीटर से अधिक इथेनॉल की आवश्यकता होगी, जिसके लिए मिश्रण की आवश्यकता को पूरा करने और अन्य उपयोगों (पेय, रासायनिक, दवा आदि) के लिए 1750 करोड़ लीटर इथेनॉल आसवन क्षमता स्थापित करने की आवश्यकता पड़ेगी । 
  • सरकार इथेनॉल मिश्रित पेट्रोल (EBP- Ethanol Blended Petrol) कार्यक्रम के तहत पेट्रोल में इथेनॉल के मिश्रण को बढ़ावा दे रही है, जिसके तहत सार्वजनिक क्षेत्र की तेल विपणन कंपनियां (Oil Marketing Companies- OMC) इथेनॉल के साथ मिश्रित पेट्रोल बेचती हैं। 
  • (EBP- Ethanol Blended Petrol) कार्यक्रम के तहत, पेट्रोल के साथ इथेनॉल का मिश्रण इथेनॉल आपूर्ति वर्ष ESY 2013-14 के 38 करोड़ लीटर से बढ़कर ESY 2022-23 में 500 करोड़ लीटर से अधिक हो गया, साथ ही मिश्रण का प्रतिशत में 1.53% से बढ़कर 12.06% के स्तर तक पहुंच गया है। 
  • जुलाई, 2024 के महीने में मिश्रण प्रतिशत 15.83% तक पहुंच गया है और वर्त्तमान  ESY 2023-24 में संचयी मिश्रण प्रतिशत 13% को पार कर गया है।

Conclusion

Pradhan Mantri JI-VAN Yojana/प्रधानमंत्री जी-वन योजना” से भारत में जैव ईंधन उत्पादन को बढ़ावा मिलेगा । लिग्नोसेलुलोसिक बायोमास (Lignocellulosic feedstocks) जैसे कृषि अवशेष और औद्योगिक वेस्ट से उन्नत जैव ईंधन बनाने की प्रक्रिया को समर्थन मिलेगा। इससे किसानों को उनकी फसल अवशेषों के लिए लाभदायक आय मिलेगी, पर्यावरण प्रदूषण कम होगा, और स्थानीय रोजगार के अवसर बढ़ेंगे। साथ ही, यह योजना भारत की ऊर्जा सुरक्षा और आत्मनिर्भरता को बढ़ावा देती है, और 2070 तक नेट जीरो ग्रीनहाउस गैस उत्सर्जन के लक्ष्य को प्राप्त करने में सहायक होगी।

हरियाणा सक्षम युवा योजना (Haryana Yuva Saksham Scheme) | हर महीने पाएं ₹ 9000/- तक का भत्ता

PM Solar Rooftop Yojana 2024 Registration Online | छत पर सोलर लगाओ, ₹78,000 की सब्सिडी पाओ!

Leave a Comment